मोदी सरकार 2.0 की पहली सालगिरह पर बोले अखिलेश- इकोनॉमी चौपट, सरकार में किस बात का जश्न?

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:31 PM (IST)

लखनऊः केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर विपक्ष एक सुर में बीजेपी पर हमलावर है। मायावती, प्रियंका गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। 

अखिलेश ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 6 साल पूरे हो रहे हैं और यूपी में बीजेपी की सरकार है। हमारे गांव किसान गरीब को जो उम्मीद थी कि अच्छे दिन आएंगे। बीजेपी को खुद सोचना चाहिए था कि अर्थव्यवस्था कहां खड़ी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गांव की अर्थव्यवस्था को तोड़ा है। अगर हमारे गांव आत्म निर्भर नहीं होंगे तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा। भारत की अर्थव्यवस्था खराब है। कोरोना के बाद अर्थव्यवस्था पूरी चौपट हुई है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएम के लेटर में किसान का दर्द लिखा जाना चााहिए। किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हुआ। श्रमिक आज पैदल चल रहे हैं और उन्हें छोड़ दिया गया है। वो सड़क पर मर रहे हैं। आज जितनी बसें हैं अगर वो चला दी जातीं तो आज किसी को पैदल नहीं चलना पड़ता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static