जमिया में हुए बवाल पर बोले अखिलेश- देश को हिंसा में फूंक देना ही क्या 'गुजरात मॉडल' है

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 03:08 PM (IST)

लखनऊः जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बवाल मच गया है। छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारी को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसकी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी निंदा की है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि जिस प्रकार जामिया मिलिया के छात्र-छात्राओं से बर्बरतापूर्ण हिंसा हुई है और विद्यार्थी अभी भी फंसे हुए हैं, ये बेहद निंदनीय है। पूरे देश को हिंसा में फूंक देना ही क्या आज के सत्ताधारियों का असली ‘गुजरात मॉडल’ है।

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पर ट्वीट किया है। प्रियंका ने लिखा कि देश के विश्वविद्यालयों में घुस घुसकर विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है। जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। यह सरकर कायर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static