सरकार के 3 साल पूरे होने पर बोले अखिलेश- मुस्लिमों के उत्पीड़न में नंबर वन CM योगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 05:00 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। ऐसे में सरकार अपने 3 वर्षों की उपलब्धियों का बखान कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष योगी सरकार की कमियां गिना रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जोरदार जुबानी हमला किया है।

योगी सरकार झूठ बोलने में नंबर वन
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जातिवाद को बढ़ावा देने और मुस्लिमों के उत्पीड़न में नम्बर वन है। उन्होंने कहा कि मौजूदा योगी सरकार को झूठ बोलने में नम्बर वन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस सरकार को सपा की योजनाओं को अपना बताने की बजाय चुनावी संकल्प पत्र में किये गए वायदों को निभाने के लिये काम करना चाहिए।

पूर्वांचल एक्सप्रेस और मेट्रो रेल की प्रक्रिया सपा सरकार के शासनकाल में शुरू हुई। वहीं राज्य में एम्स के निर्माण के लिए उनकी सरकार ने ही केंद्र को जमीन देने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा कई परियोजनाएं उनके ही कार्यकाल में शुरू हो चुकी थी जिन्हें मौजूदा सरकार अपनी उपलब्धि बताकर खुद की पीठ थपथपा रही है।

अखिलेश ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा 
अखिलेश ने योगी सरकार को खराब स्वास्थ्य, रेप, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नौकरी न देने में, पेड़ घोटाले में, जातिवाद को बढ़ावा देने में, जाति के आधार पर ट्रांसफर पोस्टिंग और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न व मुसलमानों के उत्पीड़न में नम्बर वन करार दिया है। 

प्रदेश में दमदार सरकार नहीं- अखिलेश
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि गन्ने का भुगतान सबसे पहले सरकार बताती है। खाद समेत कई चीजें महंगी हुईं। सरकार को अपना संकल्प पत्र पलटना चाहिए। गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश में दमदार सरकार नहीं, बल्कि निर्णय न लेने वाली सरकार है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static