योगी सरकार IIM से सीखे सड़कों से गाय और सांड़ कैसे हटाएं: अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 06:24 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार को आईआईएम (IIM) से सीखना चाहिए कि कैसे सड़कों पर गाय माता और सांड नजर न आए।

आईआईएम में यूपी के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और सीनियर अफसरों की ट्रेनिंग पर अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आईआईएम से सीखे कि अच्छी सड़कें कैसे बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि सरकार एक्सप्रेस-वे से रोज डेढ़ करोड़ रुपए कमा रही है। वहीं, सरकार सीखे कि रिवर फ्रंट को अच्छे बिजनेस मॉडल के रूप में कैसे पेश किया जाए।पीएम नरेंद्र मोदी कि अमेरिका यात्रा पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका में क्या डील हो रही है, ये जनता को बताना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका से हमारे किसानों को बर्बाद करने की डील हो रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static