अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- KAKA नहीं रहे तो बाबा भी नहीं रहेंगे, दो चरणों में हार चुके हैं...

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 07:09 PM (IST)

पीलीभीत: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में सपा गठबंधन ने शतक लगा दिया और काका (काला कानून) नहीं रहे तो बाबा (मुख्य्मंत्री योगी आदित्यंनाथ) भी नहीं रहेंगे, जनता भारतीय जनता पार्टी का राज्य से सफाया कर देगी।

शनिवार को पीलीभीत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लखीमपुर में पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुई हिंसा में मारे गये किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि आजाद भारत में जलियांवाला बाग जैसी घटना लखीमपुर खीरी में हुई, लेकिन किसान पीछे नहीं हटे और आखिरकार केंद्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े। यादव ने दावा किया कि काका नहीं रहे तो बाबा भी नहीं रहेंगे। उन्होंने फिर काका का मतलब खुद ही समझाया- काला कानून।

अपने संबोधन में दिवंगत विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, हाल में दिवंगत पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद समेत कई नेताओं को याद करते हुए सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार झूठ बोल रही है और भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, दलित और गरीब सबको इस सरकार ने लूटा है, डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया, रसोई गैस मंहगी हो गई, शिक्षा व्यबस्था बिगड़ गई, व्यापार छिन गये, रोजगार खत्म हो गये। यादव ने कहा कि बाबा जगह-जगह कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे लेकिन वह जानते नहीं कि किसान और नौजवान तथा शिक्षामित्र उनकी भाप निकाल लेंगे।

उन्होंने कहा कि रास्ते में पता चला कि नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख है कि उन्होंने आजीवन नेताजी का साथ दिया और वे नेताजी के हमेशा साथ रहे और समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे।'' सपा नेताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static