अखिलेश ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- सरकार की लापरवाही से प्रदेश मच्छरजनित, संक्रामक बीमारी की चपेट में

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 12:20 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की लापरवाही और अकर्मण्यता से पूरा प्रदेश मच्छर जनित और संक्रामक बीमारियों की चपेट में है।
PunjabKesari
यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में डेंगू, मलेरिया, टाईफाइड बुखार के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन शहरी इलाकों में सैकड़ों मरीज मिल चुके हैं। राजधानी लखनऊ में सरकरी आंकड़ों के अनुसार एक ही दिन में 23 डेंगू के मरीज मिले हैं। लखनऊ में अब तक सिर्फ डेंगू के ही सैकड़ों मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत है। अखिलेश यादव ने कहा कि इसी तरह से अन्य नगरों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगरों में साफ-सफाई नहीं है। मच्छरों से बचाव का कोई उपाय नहीं है। नगर निगम लापरवाह बने हुए हैं। बरसात के मौसम, जलभराव और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भी सरकार की कोई तैयारी नहीं है।
PunjabKesari
अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में डेंगू, मलेरिया के मरीज सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा हैं। बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है। मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निष्क्रिय बना दिया है। जनता बारिश और जलभराव से बेहाल है, दूसरी तरफ बीमारियों और बुखार से संकट का सामना कर रही है। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static