राज्यपाल से मिले अखिलेश यादव, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:58 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह सरकार को जगाएं, जैसा वह उनकी (अखिलेश) सरकार के समय करते थे।
PunjabKesariअखिलेश ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हमने उनसे आग्रह किया है कि वह मौजूदा सरकार को जगाएं और जंगलराज को नियंत्रित करने के निर्देश दें। अखिलेश ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के साथ मिलकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा और राज्य की लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था को संभालने में हस्तक्षेप का आग्रह किया।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बार काउंसिल अध्यक्ष को उनके चेंबर में मार दिया जाता है। जेल में हत्या होती है। ये सब कैसे हो रहा है। राज्य सरकार जिम्मेदार है, जिसने अपराधियों को छूट दे रखी है। सरकार लगातार समीक्षा बैठक कर रही है, लेकिन प्रदेश में अपराधी अपराध कर रहे हैं। बेटियों के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर मामलों को दबाने का काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static