अखिलेश ने ‘अमूल प्लांट’ को बताया समाजवादियों का प्रोजेक्ट, कहा- कैंचीजीवियों ने नहीं होने दिया पूरा
punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 07:17 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एकीकृत आयुष चिकित्सालय का आज उद्घाटन और अमूल डेयरी सयंत्र से जुड़ी ‘बनास काशी संकुल परियोजना' के शिलान्यास किया है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फ़ैसला हुआ था, उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी ।
बता दें कि पीएम मोदी एकीकृत आयुष चिकित्सालय का आज उद्घाटन और अमूल डेयरी सयंत्र से जुड़ी ‘बनास काशी संकुल परियोजना' के शिलान्यास करने के साथ ही कुल 2095.67 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दिए। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल संभावित विधान सभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी की पिछले दस दिनों में वाराणसी की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम परिसर के उद्घाटन के लिये आये थे।