किसानों का कर्ज माफ होने और गरीब परिवारों को पेंशन मिलने का रास्ता साफ: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 10:11 AM (IST)

लखनऊः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे वाकई बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है। नतीजों के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर शब्दबाण चलाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि किसानों का कर्ज माफ होने और गरीब परिवारों को पेंशन मिलने का रास्ता अब साफ हो गया है। गरीब विरोधी, अभिमानी, विघटनकारी नकारात्मक राजनीति से देश को बांटने वाली भाजपा को नकारने और सकारात्मक राजनीति को चुनने के लिए सभी प्रदेशों के परिपक्व मतदाताओं को बधाई व धन्यवाद!

PunjabKesariबता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने जा रही है, वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को जीत हासिल हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static