Akhilesh Yadav: ‘GIS' में आए निवेशकों को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘जाने कहां गए वो लोग'
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 04:40 PM (IST)

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार उत्तर प्रदेश में निवेश के दावों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते रहते है। इसी को लेकर अखिलेश ने गुरुवार को भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि, ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट' में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक हां कहकर चले गए, लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, “उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है…‘जाने कहां गए वो लोग'… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं…‘वादा न तोड़-वादा न तोड़'।” सपा प्रमुख ने बेवफा निवेशक हैशटैग का भी उपयोग अपने ट्वीट में किया है। इस साल लखनऊ में फरवरी में हुए ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट' के बाद राज्य सरकार ने दावा किया था कि सम्मेलन में 10,000 निवेशकों ने हिस्सा लिया और उसे 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं जो कि इस देश में एक नया रिकॉर्ड है।
बता दें कि, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में योगी सरकार ने बताया था कि, हमें 18,643 MoU साइन हुए हैं। इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। ये निवेश एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, टूरिज्म, पॉवर जनरेशन, हेल्थ केयर, फूड, डेयरी समेत कई सेक्टर शामिल हैं। अखिलेश योगी सरकार के इस दावे पर सवाल खड़े करते रहते है। इसी को लेकर अखिलेश ने कहा था कि, सरकार ने जो दावा किया है उसे पूरा करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert