कुंभ में लगे ट्रैफिक जाम पर अखिलेश ने UP सरकार को घेरा, कहा- ''100 करोड़ लोगों के इंतजाम की बात झूठी, जाम की जिम्मेदारी सरकार की''
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 05:47 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_45_461843622akhileshyadav.jpg)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कुंभ मेले में लगे ट्रैफिक जाम को लेकर सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा कि सरकार को इस तरह की स्थितियों को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि जनता को परेशानी न होती। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि 100 करोड़ लोग कुंभ मेले में आएंगे, लेकिन स्थिति यह है कि लोग गाड़ियों और बसों में फंसे हुए हैं और जाम में खड़े हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने जो व्यवस्थाएं बनानी चाहिए थीं, उन्हें पूरी तरह से बिगाड़ दिया है।
मुख्यमंत्री ने खुद बिगाड़ी व्यवस्था: अखिलेश यादव
अखिलेश ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं हर जिम्मेदारी लेना चाहते हैं। वह खुद इंजीनियर, पुलिस अफसर, डॉक्टर और ट्रैफिक ऑफिसर बन जाते हैं। जब जिम्मेदार अधिकारियों को काम करने का मौका नहीं मिलेगा, तो यही स्थितियां होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।
'आंदोलन रोकने के लिए पुलिस फोर्स का इस्तेमाल'
अखिलेश ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिकारियों की कमी नहीं है। यहां IAS और IPS अफसरों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी प्रशासन ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि अगर किसी मस्जिद को गिराना हो या विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी हो, तो पुलिस फोर्स हमेशा तैयार रहता है। अगर यही व्यवस्था कुंभ मेले में दिखाई जाती, तो जो लोग वहां आए होते, उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलतीं। उन्होंने कहा कि अब तक जो लोग रास्ते में मरे हैं या जिनकी कोई सूची जारी नहीं की गई, वह सरकार की असफलता को दर्शाता है।
'डीजल-पेट्रोल खत्म हो रहा है, कुंभ में सुविधाओं का अभाव'
अखिलेश ने आगे कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया की बात करती है, लेकिन कुंभ में ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए ड्रोन का इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है? उन्होंने कहा कि वहां न तो पानी है, न खाना और न ही कोई और जरूरी सुविधा। साथ ही, अब यह खबर आ रही है कि कुंभ मेले के लिए डीजल-पेट्रोल खत्म हो रहा है, जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज के लोग भी इस बार बहुत परेशान हैं और घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि यह सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है और उनका ध्यान सिर्फ अपने प्रचार पर है।
'भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र का दुरुपयोग'
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का सही इस्तेमाल नहीं करता। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावों को अपने फायदे के लिए प्रबंधित करती है और लोकतंत्र को लूटती है। अखिलेश ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारी, शिक्षा विभाग के अफसर और पीठासीन अधिकारी भी शामिल हैं, जिनकी यह व्यवस्था असंवैधानिक है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार इन लोगों को लोकतंत्र के जांबाज अवार्ड दे तो यह उनके लिए एक सही पहल होगी, क्योंकि इनकी “बेहतर” प्रबंधन नीतियों को दूसरे दलों के लिए भी एक उदाहरण बनना चाहिए।
दिल्ली चुनाव पर अखिलेश यादव की टिप्पणी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनावों में हार-जीत होती है, और उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी (आप) भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी।अखिलेश ने यूपी सरकार को चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही प्रशासन चलता रहा, तो जनता की परेशानियों में और इजाफा होगा।