BJP पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- शहरों में सभी समस्याएं भाजपा सरकार की देन है

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 03:33 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की लोगों से अपील की और शहरों की समस्याओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया। सपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रमुख यादव ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को सजग करते हुए कहा कि यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि आज हमारे शहरों में आबादी बढ़ती जा रही है।

PunjabKesari

स्मार्ट सिटी तो नहीं बना सकी भाजपा सरकार- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि शहरों में जितनी भी समस्याएं हैं, सब भारतीय जनता पार्टी की देन है। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे लंबे समय तक इन शहरों में भाजपा के महापौर रहे हैं। उदाहरण के लिए सबसे ज्यादा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में उन्हीं के महापौर रहे।'' यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि ट्रिपल इंजन चाहिए, ट्रिपल इंजन तो बहुत दिनों से चल रहा है लेकिन भाजपा स्‍मार्ट सिटी तो नहीं बना सकी, नालियां खुली पड़ी है, गंदगी है, सड़कों पर गड्ढे हैं, गलियों में दुर्दशा है और इन सबके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।''

ये भी पढ़ें...
-
 सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं की परीक्षा में किया टाॅप, 600 में 590 अंक किए प्राप्त

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
सपा प्रमुख ने कहा कि‘‘मूल मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए सरकार न जाने किन मुद्दों को छेड़ रही है। समाजवादियों का मानना है कि शहर साफ सुथरे बने और शहर अच्छे हो इसलिए लोग निकाय चुनाव में जिन मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं, हमने वह मुद्दे रखे हैं।'' यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के लिए महापौरों का टिकट भाजपा ने काटा। अयोध्या में रजिस्ट्री घोटाले के लिए महापौर का टिकट काटा।'' उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में भाजपा को उम्मीदवार ही नहीं मिला।

PunjabKesari

BJP द्वारा प्रसारित किए गए गाने पर बोले अखिलेश यादव
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने 14 निवर्तमान महापौर में सिर्फ तीन को दोबारा मौका दिया है और अयोध्या की अनारक्षित सीट होने के बावजूद निवर्तमान महापौर की जगह भाजपा ने दूसरा उम्मीदवार उतारा है। हाल में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक गाना प्रसारित किए जाने के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static