''140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी BJP'', भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 06:22 PM (IST)

बलरामपुर (सलीम सिद्दीकी): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, उनको जितनी ऊंचाई पर जाना था जा चुके हैं। अब उनका उपर से लुढ़कना शुरू हो चुका है। बीजेपी भी जान चुकी है कि वह चुनाव हार चुकी है। इसलिए उनकी भाषा बदल गई है। इस बार बीजेपी 140 सीटों के लिए भी तरस जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडिया गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताए जाने पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी ने तो लोगों को डरा कर धमका कर और लालच देकर खुद भानुमति का कुनबा बनाया है, जो 4 जून के बाद बिखर जाएगा। क्योंकि 4 जून के बाद केंद्र से बीजेपी की सरकार चली जाएगी।

बीजेपी को इस बार 140 सीटों से भी कम सीटें मिलेंगी: अखिलेश यादव
बता दें कि आज शनिवार को अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बलरामपुर में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी चौथे चरण चुनाव के बाद ही चारों खाने चित हो गई है और उसका तथा फसा नहीं बल्कि धंस गया है। उनके चार सौ पार का गणित अब लोगों के समझ में आ गया है कि बीजेपी चार सौ में जितनी सीटों बचती है उतनी सीटें ही पा रही है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया की बीजेपी इस बार 140 सीटों से भी कम सीटें पा रही है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार देश से तमाम बड़े-बड़े उद्योगपति देश का पैसा लूट कर भागे थे, उसी प्रकार एक अन्य उद्योगपति नैनों यूरिया खाद बनाने वाला उद्योगपति देश छोड़ कर भाग गया, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया।

'BJP ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ का ऋण माफ कर दिया और....'
अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी ने पिछले 10 साल में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ का ऋण माफ कर दिया है। लेकिन किसानों, गरीबों का ऋण नहीं माफ किया। यह सरकार गरीबों, किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार लीकेज वाली सरकार है। इसके कार्यकाल में लगातार पेपर लीक हो रहे है और नवजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, लेकिन इन पेपर लीक वालों पर बुलडोजर न चलाकर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है।

'गरीबों को पुष्ट आटे के साथ-साथ देंगे फ्री डाटा'
सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा की कल तक जो लोग कहते थे कि न खाऊंगा और ना खाने दूंगा वही लोग इलेक्टोरल बांड के जरिए डका-डक,डका-डक लूट कर चंदा डकार गए। इन बीजेपी वालों को अगले चरणों में होने वाले चुनाव में फटा-फट, फटा-फट भगा देना। उन्होंने एक बार फिर वादा किया की इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एमएसपी कानून बना कर किसानों को अधिकार दिया जाएगा। गरीबों को पुष्ट आटे के साथ साथ फ्री डाटा भी दिया जाएगा।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static