अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, BJP को बताया सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 01:29 PM (IST)

लखनऊः आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते वो इन दिनों अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे बड़ी कोई जातिवादी पार्टी नहीं है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि जीएसटी से पूरा व्यापारी वर्ग परेशान हो चुका है। बीजेपी ने किसानों का बकाया अभी तक नहीं दिया है। इस सरकार से समाज के सभी वर्ग परेशान हैं। एक राष्ट्र एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव एकसाथ हो तो ये अच्छी बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े दल तो मैनेजमेंट पर चुनाव लड़ जाते हैं।

अखिलेश ने कहा कि अगर जल्दी चुनाव होता है तो भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कामों को लोग याद कर रहे हैं और तभी उपचुनावों में बीजेपी हार रही है। 2019 का लोकसभा चुनाव समाज के मुद्दों पर होगा। 

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने तो लैपटॉप दिए, लेकिन इनके 2 बजट निकल गए न लैपटॉप मिला न ही किसी को डेटा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से बड़ी कोई जातिवादी पार्टी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static