Akhilesh Yadav News: अब अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के धागे खोले दिए!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 02:52 AM (IST)

यूपी में इनदिनों जहां यूपी पुलिस जहां एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर रही है... मुख्यमंत्री मंचों से जहां लॉ एंड ऑर्डर की मिशाले दे रहे हैं... लेकिन इस बार इन एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला कर डाला है... अखिलेश यादव ने अपने बयान पर पूछ डाला है कि आखिर ऐसा क्यों है कि अधिकांश एनकाउंटर में गोली पैर के नीचे ही लगती है... क्या यूपी पुलिस के निशाने घुटने के ऊपर नहीं लगते...

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने यूपी में हो रहे एनकाउंटर के साथ पुलिस हिरासत में हो रहे मौत के मामले में भी कई बातें कही...जहां अखिलेश यादव ने फेक एनकाउंटर के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो वहीं जातीय जनगणना को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा बता डाला... अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के बिना सामाजिक विकास संभव ही नहीं है... क्या वाकई में 2024 में यहीं मुद्दे होंगे हालांकि अखिलेश ने तो साफ कर दिया है कि आखिर उनका प्लान आने वाले वक्त में क्या होगा...

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static