PM मोदी के गढ़ वाराणसी पहुंचे अखिलेश ने संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था, जय श्री राम के नारे संग हुआ भव्य स्वागत

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 09:50 AM (IST)

वाराणसीः पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी पहुंचे।  जहां उन्होंने संकट मोचन मंदिर में दर्शन किया और हनुमत् दरबार में मत्था टेका। इस दौरान उनके स्वागत में बड़ी संख्‍या में सपा के कार्यकर्ता उमड़े। कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली के दरबार में अखि‍लेश यादव का स्‍वागत जय श्री राय और हर हर महादेव के साथ किया।

बता दें कि मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र और न्‍यूरोलॉजि‍स्‍ट डॉक्टर वि‍जय नाथ मि‍श्र ने मंदि‍र में अखि‍लेश यादव का स्‍वागत कि‍या तथा दर्शन पूजन के साथ ही मंदिर की प्ररिक्रमा करायी। महंत विश्वंभरनाथ ने उन्हें भेंट में स्मृति चिह्न भी दिया। बता दें कि आज 26 फरवरी को अखिलेश मिर्जापुर जाएंगे। मि‍र्जापुर में अखि‍लेश कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static