जहाज में बम होने की मिली सूचना, एयरपोर्ट का कोना-कोना खंगाला गया...अब पुलिस ने एक सिरफिरे को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:57 PM (IST)

कानपुर न्यूज़:  उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सूचना मिला कि 72 सीटर हवाई जहाज में बम रखा गया है। यह सूचना अधिकारियों को एक सिरफिरे के द्वारा दी गई थी। वहीं, सूचना मिलते ही अधिकारी अलर्ट हो गए और कानपुर एयरपोर्ट का कोना-कोना खंगालने लगे।

इस मामले को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि कानपुर में कोई भी 72 सीटर हवाई जहाज नहीं उतरता है। जांच में भी सूचना गलत मिली है। चकेरी थाने में अज्ञात सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सिरफिरे की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। यशोदानगर से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static