BJP के नेता और कार्यकर्ता नहीं झेल पा रहे विरोधी वोटों की बारिश: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 09:59 AM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने कहा कि 5वें चरण में जिस प्रकार बीजेपी विरोधी महामतदान हुआ है उससे उनका हाल बद से बदतर हो गया है। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विरोधी वोटों की बारिश नहीं झेल पा रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के समर्थक हताश होकर घर बैठे हैं, कार्यकर्ता नदारद हैं और नेता जन-आक्रोश से बचने के लिए भूमिगत हो गए हैं। इससे पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की तस्वीर बदलेगा और जनता चौकीदार की चौकी छीन लेगी। जनता ने उपचुनावों में प्रदेश के बाबा को सबक सिखाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वादे भूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल उन्होंने प्रचारमंत्री के रूप में बीता दिए।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। फसलों की डेढ़ गुना मुनाफे की बात की थी और किसानों को बर्बाद कर दिया। यूरिया की बोरी में 5 किलो खाद की चोरी कर ली। हर चीज मंहगी हो गई। अच्छे दिन की बात की। नोटबंदी कर काला धन लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हवाई साबित हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static