घोसी उपचुनाव: सपा प्रत्याशी के पक्ष में अखिलेश करेंगे प्रचार, मदुरई रेल हादसे में मृतकों के शव पहुंचे लखनऊ, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 08:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस बात की जानकारी पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी नोट के मुताबिक 29 अगस्त को जनसभा को संबोधित करेंगे।  मदुरै रेलवे यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की घटना में मारे गए नौ लोगों के शव रविवार को चेन्नई से उत्तर प्रदेश पहुंचे और उन्हें संबंधित जिलों में भेज दिया गया। राहत आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मदुरै हादसे में मारे गए उत्तर प्रदेश के सभी नौ लोगों के शव अलग-अलग उड़ानों से यहां चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर लाये गये। अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के मनोहरमन अग्रवाल (81) और हिमानी बंसल (22), लखीमपुर की शांति देवी (67), हरदोई के परमेश्वर दयाल गुप्ता (57) और सीतापुर के मिथिलेश कुमार (52), शत्रु दमन सिंह (65), अंकुल कश्यप (32) हरीश कुमार भसीन (60) और दीपक कश्यप (20) के शव लखनऊ हवाई अड्डे पर लाये गये। राहत आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि हवाई अड्डे पर सरकार द्वारा जिलेवार शव वाहन की व्यवस्था की गई थी और शवों को उनके संबंधित जिले में पहुंचाया गया। 

1- घोसी उपचुनाव: सपा उम्मीदवार को समर्थन देगा विपक्षी दलों का गठबंधन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (भाकपा माले) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) में शामिल समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन देने का फैसला किया है। 

2- वाराणसी में PM Modi के खिलाफ Priyanka Gandhi को लड़ाया जाए चुनाव, अजय राय कांग्रेस हाईकमान को लिखेंगे चिट्ठी
Politics News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि प्रदेश इकाई पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से चुनाव लड़ाने की इच्छुक है और वह इसके लिए जल्द ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को एक प्रस्ताव भेजेगी। राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को कांग्रेस के नेतृत्व में ही अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए,

3- यूपी में वर्ष 2022 में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की आमद में अप्रत्याशित वृद्धि: रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की आमद में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। एक ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। उद्योग मंडल 'एसोचैम' और उसके सहयोगी 'माई अतिथि डॉट ग्लोबल' की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2021 में घरेलू पर्यटकों की आमद के मामले में उत्तर प्रदेश ने 10 करोड़ 97 लाख की संख्या के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। 

4- UP Crime News: बदमाशों के हौसले बुलंद, सहारनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

5- Bahraich News: पटाखों के विस्फोट से मलबे में तब्दील हुआ मकान, थर्राया इलाका
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोतीपुर थाना अंतर्गत गायघाट बाजार में एक मकान में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे मकान मलबे में तब्दील हो गया। इस दौरान खूब पटाखे दगे। लाइसेंस धारी ने अवैध रूप से पड़ोसी के घर में पटाखा डंप कर रखा था।

6-यूपी में आ सकता है बिजली संकट! बिजली उत्पादन की छह इकाइयां हुईं ठप
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश न होने से प्रदेशवासियों को  भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ गई है। इस बीच जानकारी मिली है कि प्रदेश में छह बिजली उत्पादन इकाइयां ठप हो गई हैं। इससे 1937 मेगावाट कम बिजली उत्पादन हो रहा है। ऐसे में प्रदेशवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो उत्पादन ठप होने की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है।

7- अतीक की बेनामी संपत्ति के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई, सुरक्षा गार्ड के स्वामित्व वाले 6 भूखंड कुर्क
नई दिल्ली/लखनऊ: आयकर विभाग ने मारे गये गैंगस्टर-नेता अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 4.3 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के छह भूखंड कुर्क किये हैं। इन भूखंडों पर ‘बीपीएल' कार्ड धारक एक सुरक्षा गार्ड का स्वामित्व पाया गया है। अतीक के परिवार और गिरोह को करोड़ों रुपये मूल्य की कई बेनामी संपत्तियों का लाभार्थी माना जा रहा है।

8-Lucknow News: बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करेगी योगी सरकार
Lucknow News: उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने का निर्णय लिया है।  
 
9-जिद्द ले बैठी जान! घरवाले साथ नहीं भेज रहे थे पत्नी तो गुस्साए पति ने गंगा में घुसा दी कार, दोनों की मौत
Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्श ने अपनी कार गंगा नदी में घुसा दी। कार के अंदर उसकी पत्नी भी मौजूद थी। कार नदी में जाने से कार चालक की मौत हो गई। जिसके चलते गोताखोरों ने शख्स का शव बरामद कर लिया है, जबकि पत्नी की तलाश जारी है। अभी तक पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला है।

10- Saharanpur crime news: पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश गिरफ्तार, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद
सहारनपुर: जिले की रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद संदिग्ध गोकश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गोकशी के उपकरण, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static