Akshay Navami: अयोध्या में आज होगा 14 कोसी परिक्रमा का आरंभ, 20 लाख भक्त होंगे शामिल, 5 जोन में बंटा परिक्रमा मार्ग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 11:14 AM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज अक्षय नवमी के पुण्य तिथि पर 14 कोसी परिक्रमा शुरू होगी। जिसमें करीब 20 लाख से अधिक भक्त शामिल होंगे। यह 14 कोसी परिक्रमा मंगलवार रात को 12ः48 मिनट पर शुरू होगी और दूसरे दिन समाप्त होगी। वहीं, इस परिक्रमा के शुरू होने से पहले भक्तों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। साथ ही भक्तों के लिए मेडिकल सुविधा देने के लिए भी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि आज अयोध्या में अक्षय नवमी पर होने वाली इस परिक्रमा के दौरान आस्था के मार्ग का एक-एक पग भक्तों के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट कर देता है। इतना ही नहीं इस दिन किया गया पुण्य कभी क्षय अर्थात समाप्त नहीं होता हैl इस मान्यता के कारण बहुत प्राचीन समय से अयोध्या की परिक्रमा होती चली आ रही है। परिक्रमा को अधिकांश भक्त सरयू स्नान कर आरंभ करते हैं l जिसके चलते आज मंगलवार की रात को भी 14 कोस की शास्त्रीय सीमा की परिक्रमा आरंभ होगी। 48 किलोमीटर लंबे इस परिक्रमा मार्ग को 5 जोन में बांटा गया है। इन पांचों जोन में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

PunjabKesari

भक्तों की सुविधा के लिए बनाया कंट्रोल रूम- DM
डीएम नितीश कुमार ने बताया कि परिक्रमा, कार्तिक पूर्णिमा मेला को कुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम में 04 पी0एन0टी0 नंबर 05278-232043, 232044, 232046, 232047 एवं 01 मोबाइल नंबर 9120989195 की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए 20 स्थानों पर बनाए विश्राम स्थल
इस परिक्रमा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए 20 स्थानों पर विश्राम स्थल भी बनाए गए है। यहां पर श्रद्धालु आराम कर सकते है। इन विश्राम स्थलों में पीने वाले पानी, खाने, बाथरूम और कई स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static