AKTU Online Exam: प्रॉक्टर ने छात्रा से कहा- ‘तुम बहुत खूबसूरत हो... परीक्षा के बाद मुझसे बात करोगी?

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 02:10 PM (IST)

लखनऊ: गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता पवित्र होता है... गुरु के दिए गए ज्ञान से शिष्य अपना भविष्य संवारता है, लेकिन एकेटीयू से एक ऐसा मामला सामने आया है जो गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एक फैकल्टी की गलत हरकत से हड़कंप मच गया। परीक्षा के बीच में एक प्रॉक्टर द्वारा छात्रा पर अभद्र टिप्पणी की गई। प्रॉक्टर ने छात्रा पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “तुम बहुत खूबसूरत हो...मेरी आखों को भा गई हो, परीक्षा के बाद मुझसे बात करोगी?” जब छात्रा की तरफ से कोई जवाब न मिला तो उसकी परीक्षा रोकने की धमकी दी गई। इस पूरे मामले का चैट सोशल मीडिया पर आते ही विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत मे आया। अब छात्रा के शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी को शर्मसार तब होना पड़ा जब ठीक ऐसे ही दो मामले मेरठ और आजमगढ़ से सामने आए।

PunjabKesari
बता दें कि बीते गुरुवार को हुई एकेटीयू की परीक्षा के दौरान प्रॉक्टरिंग के लिए एमआईईटी के शिक्षक संदीप सिंह को लगाया गया था। इसी दौरान छात्रा से कमेंट करते हुए संदीप सिंह ने कहा कि “तुम बहुत खूबसूरत हो... परीक्षा के बाद मुझसे बात करोगी?” मामला संज्ञान में आते ही विश्वविद्यालय में बवाल मच गया। इसकी चर्चाएं ठंडी होने से पहले ही आजमगढ़ के राहुल सांकृत्यायन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के शिक्षक अजीमुद्दीन द्वारा एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आ गया। हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा के कार्यों से निकाल दिया।

AKTU के कुलपति प्रो. विनीत बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुरु और शिष्य के गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं है। संस्थान में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण बताने के साथ दोनों शिक्षकों को तत्काल कार्य से विमुक्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static