UP में नहीं बढ़ा हैं शराब का दाम, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 12:19 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शराब की दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई है। दरअसल कैबिनेट के फैसले के अनुसार यूपी में प्रथम बार जो 90ml की बोतल के विक्रय के लिए अनुमति दी गई है उसके ऊपर अनुपातिक को कोविड सेस का निर्धारण किया गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये खबर गलत है।

बता दें कि कैबिनेट के निर्णय जिसमें शराब महंगी हो गई है खबर आज कई मीडिया संस्थानों द्वारा चलाई गई जो कि पूर्णता भ्रामक एवं गलत है। इसे लेकर आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है। विभाग ने बताया कि उदाहण के लिए  750ml पर 60, 375ml पर 40 एवं 180ml पर 20 रुपए का कोविड सेस पूर्व में निर्धारित किया गया था, उसी अनुपात में प्रथम बार जो 90 ml की बोतल विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई, उस पर 10 का अनुपातिक कोविड सेस निर्धारित किया गया। इसका मतलब है कि ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना घटे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static