UP में आज भारी बारिश और वज्रपात; आंधी-तूफान का भी अलर्ट; जानिए अपने जिले का हाल
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:37 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार हवाओं के बीच झमाझम बारिश हुई। अचानक बदले इस मौसम ने प्रदेश में तबाही मचा दी। इस दौरान बिजली गिरने और मकान गिरने की घटनाओ से कम से कम 22 लोगों की जान चली गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। बारिश से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी 50 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कई इलाकों में तेज आंधी तूफान और वज्रपात की भी चेतावनी दी है।
50 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को राज्य के 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी व ओलावृष्टि के साथ ही इन इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 50 से ज्यादा जिलों बारिश की संभावना जताई गई है। कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है। विभाग के अनुसार, बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम में आया यह बदलाव अगले 48 घंटो तक बने रहने के आसार हैं।
यूपी में हुई 22 लोगों की मौत
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, प्रदेश में कल कुल 22 जनहानि, 45 पशुहानि तथा 15 मकान क्षति की घटनाएं हुई हैं। आकाशीय बिजली से जनपद फतेहपुर एवं आजमगढ़ में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर में दो-दो, गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में 01-01 तथा आँधी-तूफान से जनपद बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर एवं उन्नाव में 01-01 जनहानि हुई है। आँधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली से गाजीपुर में 17, चन्दौली में छह, बलिया में पांच,अम्बेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोण्डा में तीन-तीन, सुल्तानपुर में दो,अमेठी, कन्नौज व गोरखपुर में एक-एक तथा फतेहपुर में अग्निकाण्ड में तीन पशुहानि हुई है। इसके अलावा, आँधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली से गाजीपुर, सुल्तानपुर एवं लखीमपुर खीरी में 02-02, बलिया, गोण्डा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ तथा मऊ में 01-01 मकान क्षति हुई है।
इन जिलों में बारिश
विभाग के अनुसार, प्रदेश के प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, भदोही , जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर और आसपास इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट
राजधानी लखनऊ समेत कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में तेज हवाएं चलने और बादल गर्जने का अलर्ट जताया गया है।