UP वालों को करनी होगी जेब ढीली, 20 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली...जानिए विद्युत विभाग का नया नियम

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:07 PM (IST)

UP Electricity Latest News:  साल 2025 के नए सत्र से अब यूपी वासियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दऱअसल, राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से ही मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन-2025 (Multi Year Tariff Distribution Regulation) को लागू कर दिया है। फिलहाल इस नियम को अगले 5 साल के लिए ही लागू किया गया है। बता दें कि इससे इससे बिजली कंपनियों को तो फायदा होगा, पर आम जनता को पहले से महंगी बिजली इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
मिली जानकारी के अनुसार, इस नए नियाम के तहत यूपी विद्युत नियामक आयोग जल्द ही 2025-26 के लिए बिजली की नई दरें तय करेगा। बिजली कंपनियों ने अपनी वार्षिक राजस्व जरूरत (एआरआर) में 13 हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। इसकी भरपाई के लिए बिजली की दरों में 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

कंपनियों को फायदा, जनता को 440 वोल्ट का झटका
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने ये भी बताया कि वितरण हानियां ज्यादा दिखाने से कंपनियों को 2 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा। कुल मिलाकर, यूपी के 3.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनियों का सरप्लस निकलेगा। अभी तक उपभोक्ताओं का कंपनियों पर 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस है, जिसके चलते पिछले साढ़े पांच साल से बिजली की दरें नहीं बढ़ी थी। लेकिन अब ये सिलसिला टूटने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static