अलीगढ़: कांग्रेस की अंदर खाने की कलह आई सामने; महापौर पद के प्रत्याशी सीपी गौतम धरने पर बैठे, कहा- जयचंदों के कारण हारी पार्टी
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 06:16 PM (IST)

अलीगढ़: जिले में कांग्रेस नेताओं के अंदर खाने की कलह अब खुलकर सामने आ गई है। अलीगढ़ नगर निकाय चुनाव में महापौर पद के प्रत्याशी बनाए गए सीपी गौतम ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर बीजेपी नेताओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के हरियाणा के प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल ने अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रशांत सिंगल से सांठगांठ कर मुझे हराया है। अब कार्यवाही की मांगों को लेकर वह कांग्रेस चुनाव कार्यालय के बाहर परिवार सहित धरने पर बैठ गए हैं।
जयचंद नेताओं के कारण पार्टी बुरी तरीके से हारी
कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अलीगढ़ से सीपी गौतम को महापौर पद के लिए प्रत्याशी बनाया था। सीपी गौतम नगर निकाय चुनाव में चौथा स्थान लेकर आए थे। सीपी गौतम ने कहा है कि मेयर चुनाव हारने के बाद मैं गांधीवादी तरीके से धरने पर बैठा हूं। आगे उन्होंने कहा है कि पार्टी के कुछ जयचंद नेताओं के कारण पार्टी बुरी तरीके से हारी है।
कांग्रेस की अनुशासन समिति जब तक दागियों को दंड नहीं देगी तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे
सीपी गौतम ने अपने चुनाव कार्यालय पर परिवार सहित आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की अनुशासन समिति जब तक दागियों को दंड नहीं देगी तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने महानगर संगठन के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंगल से अपनी जाति बिरादरी और दोस्ती निकालते हुए विवेक बंसल ने समर्थन किया था, जिसके कारण मेरी हार हुई है।
विवेक बंसल ने एक दिन भी नहीं किया हमारे लिए चुनाव प्रचार
उन्होंने यह भी कहा है कि खुद विवेक बंसल ने टिकट के लिए मेरा नाम भेजा था और एक दिन भी चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं आए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम से पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया है।