Aligarh News: असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश...भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 03:03 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने पथवारी मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। वहीं, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।

PunjabKesari

बता दें कि मामला जिले के क्वारसी थाना इलाके के रामनगर का है। जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की मंशा से इलाके में स्थित पथवारी मंदिर में जाकर मूर्तियों को खंडित किया। मूर्तियों के टूटने से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, हंगामे की सूचना पुलिस पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। वहीं, अब मंदिर में विधि विधान के साथ दूसरी मूर्ति स्थापित कराई जा रही है। इसके साथ ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Lucknow News: बसपा की महत्पूर्ण बैठक खत्म, मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया ये तगड़ा प्लान
स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की 50 साल पुरानी इच्छा को CM योगी करेंगे पूरा, 1973 में कांग्रेस को लिखी थी चिट्ठी

PunjabKesari

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि क्वारसी थाना इलाके के रामनगर में पटवारी का मंदिर स्थित मंदिर में देवी की मूर्ति हैं। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा को खंडित करने की तहरीर प्राप्त हुई है। उन्होंने आगे कहा कि उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी का कोई नाम सामने नहीं आया है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static