Aligarh: मुस्लिम युवती की हत्या का मामला, हिंदू पति और परिजनों को फसाने के उद्देश्य से मुस्लिम पति ने की थी हत्या
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 01:59 PM (IST)
UP DESK: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लव जिहाद जैसी एक कहानी सामने आ रही है, दरअसल यहां 2 दिन पहले मुस्कान नाम की मुस्लिम लड़की ने सुसाइड कर लिया था। घटना के बाद पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी, लेकिन इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया है कि लड़की ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। लड़की की मां ने उसके पुराने पति दीपक और उसके घर वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने आखिर में उसके वर्तमान पति फैजान को उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पीड़ित दीपक के पिता अमर सिंह ने बताया है कि मेरे बेटे दीपक ने 4 साल पहले एक मुस्लिम लड़की शादी की थी। उसके बाद उसकी मां लड़की को बुलाकर घर ले गई और एक फैजान नाम के लड़के साथ निकाह कर दिया और बताया कि निकाह इसलिए कर दिया कि वह हिंदू के साथ रहती थी। मुस्कान के हाथ पर ओम भी बना हुआ था..लड़की की मां ने उनको भी मिटा दिया था...उसके बाद लड़की से कह दिया कर तू हिंदू के साथ नहीं रहेगी। अब फैजान ने ही उस लड़की को मार दिया।
इसके बाद पुलिस का हमारे पास फोन आया है कि तुम मुस्कान को जानते हो, हमसे कहा मुस्कान कहां है तो हमने बता दिया 1 साल से हमारे यहां नहीं है..हम उस समय अलीगढ़ में भी नहीं थे, जैसे ही मैं अलीगढ़ आया तो पुलिस ने आकर हमें गिरफ्तार कर लिया।