18 जून को घोड़ी चढ़ेंगे अलखराम, प्रियंका गांधी को भेजा इन्विटेशन कार्ड, बोला- दीदी शादी में जरूर आइएगा
punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 04:36 PM (IST)

महोबाः घोड़ा, गाड़ी और बारात....पहली बार घोड़ी चढ़ने वाले अनुसूचित जाति के अलखराम की खुशी का ठिकाना नहीं है या यों कह लें कि वह खुसी से फूले नहीं समा रहे हैं। इसी खुशी में उन्होंने प्रियंका गांधी के नाम उनके द्वारा गठित टीम को एक निमंत्रण पत्र सौंपा और कहा कि दीदी से कहिएगा शादी में जरूर आएं, हमें बहुत खुशी होगी। अलखराम ने पत्रकारों को बताया कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस दूल्हे के लिए घोड़ी पर चढ़ने का इंतजाम करेगी।
दरअसल अलखराम महोबा में अनुसूचित जाति के युवक के पहली बार शादी में घोड़ी चढ़ने को लेकर चर्चा में आए हैं। अलखराम की शादी 18 जून को है। वहीं माधवगंज में प्रियंका द्वारा गठित टीम अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजराज की अगुवाई में अलखराम के परिवार से मुलाकात की। वहीं अलखराम के माता-पिता किसी अनहोनी को लेकर डरे हैं। इसकी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंप दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल जल्द ही परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा