सभी पढ़े-लिखे मुसलमान आतंकवादी, मदरसों पर बुलडोजर चलाओ,-महंत राजू दास ने मुसलमानों पर की विवादित टिप्पणी
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:51 PM (IST)
झांसी: अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान देकर नया राजनीतिक व सामाजिक विवाद खड़ा कर दिया है। बुंदेलखंड गौरव फाउंडेशन द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह में आमंत्रित किए गए महंत ने मीडिया से बातचीत में कई संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणी की। उन्होंने दिल्ली बम धमाके को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इतने पढ़ें लिखे लोग आतंकवादी जैस संगीन मामले में शामिल हो रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी मदरसे चल रहे हैं उन पर बुलडोजर चला देना चाहिए।
महंत राजू दास ने ‘सनातन एकता यात्रा’ का किया समर्थन
कार्यक्रम के दौरान महंत ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता यात्रा’ का समर्थन किया और कहा कि यात्रा के दौरान हरियाणा में उनके ठहराव स्थल के पास विस्फोटक मिलने की जानकारी मिली थी। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में कश्मीर का एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ, जबकि लखनऊ की एक महिला डॉक्टर को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इसी संदर्भ में उन्होंने एक समुदाय विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद उनका बयान चर्चा में है।
अखिलेश कृष्ण का वंशज बताते हैं पर मथुरा पर नहीं बोलते है
राजनीति पर सवाल जवाब के दौरान महंत ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव स्वयं को कृष्ण का वंशज बताते हैं, लेकिन मथुरा से जुड़े धार्मिक मुद्दों पर मुखर तरीके से सामने नहीं आते। महंत ने महारानी लक्ष्मीबाई के त्याग का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा हर हिंदू की जिम्मेदारी है।
मदरसों को शिक्षा सुधार के तहत बदला जाए
शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए महंत राजूदास ने मदरसों को लेकर कठोर बयान दिया और कहा कि या तो मदरसों को शिक्षा सुधार के तहत बदला जाए या उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उनके बयान के बाद स्थानीय राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

