Lucknow News: मानसून सत्र से पहले हुई यूपी विधानसभा की सर्वदलीय बैठक, सपा का कोई भी नेता नहीं हुआ शामिल

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 02:48 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल यानी 7 अक्टूबर से शुरु हो रहा है। इससे पहले यूपी विधानसभा में आज यानी 6 अक्टूबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में आराधना मिश्रा मोना, राजा भैया और राजभर सहित सभी दलों के नेता पहुंचे हुए थे, फिलहाल इसमें समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि जिस समय सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उस समय अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में भी बैठक बुलाई थी। इसी वजह से सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता बैठक में नहीं शामिल हो पाया। वहीं बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की पहली बार बनाई गई डिजिटल गैलरी का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने एक बुक का भी विमोचन किया।

सत्र में महंगाई और कानून व्यवस्था रहेगा विपक्ष का मुद्दा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल सपा के अलावा बसपा और कांग्रेस जहां महंगाई, कानून-व्यवस्था, टमाटर और छुट्टा पशुओं के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी विकास के मुद्दे पर केंद्रित रहते हुए पलटवार करने की पूरी तैयारी कर रही है।

किसानों की हालत बहुत खराब: अतुल प्रधान
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय की बैठक में पहुंचे पार्टी विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत बहुत खराब है। कहीं भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। कहीं सूखा है तो कहीं पानी की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कानून व्यवस्था का हाल ऐसा है कि हर दिन, लूट और हत्याएं हो रही हैं। जिन पर कोई भी कुछ बोलना नहीं चाहता है। सदन में क्या मुद्दा होगा। यह बैठक में अखिलेश यादव तय करेंगे।

सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रही हूं: पूजा पाल
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की बैठक में पार्टी की विधायक पूजा पाल भी पहुंचीं। भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सपा ही हमारी पार्टी है। आखिरी दम तक हम समाजवादी पार्टी में ही रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static