अंजू ने पाकिस्तानी प्रेमी नसीरुल्लाह से किया निकाह, ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद HC ने फैसला रखा सुरक्षित, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:50 AM (IST)

लखनऊ: अपने फेसबुक मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान गई महिला ने ईसाई धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया है। सूत्रों का दावा है कि अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला से निकाह कर लिया है। जिसका पोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के सर्वेक्षण के खिलाफ मस्जिद कमेटी की अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की अदालत में की गई है। इस दौरान कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी से जुड़े पुराने और नए मामले की एक साथ सुनवाई होगी। एएसआई जारी रहेगा। बाकी मामले पर 28 अगस्त को फैसला आएगा।
1- सीमा हैदर का फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो भाईयों को UP ATS ने हिरासत में लिया, सचिन के फुफेरे भाई की भी कर रही तलाश
लखनऊ: चर्चित सीमा हैदर प्रकरण में एटीएस ने बुलंदशहर जिले से जनसेवा केंद्र संचिलित करने वाले दो भाईयों को हिरासत में ले लिया है। इन पर सीमा के फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है। एटीएस ने भले ही सीमा हैदर को लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया है पर उसके मामले में जांच का सिलसिला जारी है। जांच एजेंसी कम्प्यूटर व अन्य दस्तावेज भी साथ ले गई है।
2-ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला रखा सुरक्षित, पुराने और नए केस की एक करेगा सुनवाई
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के सर्वेक्षण के खिलाफ मस्जिद कमेटी की अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की अदालत में की गई है। इस दौरान कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी से जुड़े पुराने और नए मामले की एक साथ सुनवाई होगी। एएसआई जारी रहेगा। बाकी मामले पर 28 अगस्त को फैसला आएगा।
3- गर्मी से परेशान होकर रास्ते में चारपाई डालकर बैठी गर्भवती महिला, दबंगों की पिटाई से हुआ गर्भपात; भ्रूण लेकर थाने पहुंची पीड़िता
बरेली: जिले में बेखौफ दबंगों ने एक बार फिर महिला को निशाना बनाया है। सिरौली थाना क्षेत्र में बिजली गुल होने से परेशान गर्भवती महिला घर के बाहर रास्ते में चारपाई पर बैठी थी। रास्ते में चारपाई डालने से नाराज आठ लोगों ने उसके पेट में लातें और घूंसे मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
4- Hardoi News: गुरू और शिष्य के रिश्ते को शिक्षक ने किया तार-तार, नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत
Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां तीसरी क्लास की छात्रा ने शिक्षक की अश्लील हरकतों की वजह से स्कूल जाना बंद कर दिया। वहीं, जब छात्रा डिप्रेशन में आकर बीमार रहने लगी तो उसके परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच में दोषी पाए गए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
5-रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरीः हाईकोर्ट ने इंक्रीमेंट को लेकर सुनाया बड़ा फैसला
प्रयागराज: रिटायर होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक वार्षिक इंक्रीमेंट देने के खिलाफ राज्य सरकार की विशेष अपील खारिज करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि गत 30 जून को रिटायर होने वाले विपक्षी डीएसपी चंद्रपाल सिंह व पांच अन्य नोशनल इंक्रीमेंट पाने के हकदार हैं।
6- Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र स्थित पखईपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 28 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने मंगलवार को बताया कि पखईपुर गांव का रहने वाला अभिमन्यु सिंह (28) सोमवार की रात को खेत में सिंचाई करने जा रहा था, तभी अरविंद सिंह और उसके साथियों ने उसे पकड़कर गोली मार दी।
7- सारा अली खान ने दरगाह पहुंच मांगी दुआ, टेंट में बच्चों संग मस्ती करतीं दिखीं एक्ट्रेस
यूपी डेस्क: एक्ट्रेस सारा अली खान नई-नई जगहों पर घूमने का काफी शौक रखती हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को सोनमार्ग वैली और अमरनाथ यात्रा एंजॉय करते देखा गया था। वहीं अब हाल ही में सारा एक दरगाह में पहुंची। इसके बाद वह वहां लोगों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
8- Shamli News: प्रेम में धर्म परिवर्तन कर शाहनुम से शालनी बनी प्रेमिका, प्रेमी से मंदिर में शादी रचाई
Shamli News: कहते हैं कि प्यार जाति-धर्म-मजहब नहीं मानता, यह कहावत चरितार्थ हुई है जनपद शामली में। जहां पर एक मुस्लिम प्रेमिका ने अपने हिन्दू प्रेमी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया और मंदिर में जाकर शादी की। अब इस नवदंपत्ति को प्रेमिका के परिजनों से जान का खतरा बना हुआ है और प्रेमी युगल ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
9-शिव मंदिर में मुस्लिम महिला ने की पूजा तो भड़के लोग, शुद्धिकरण के लिए हुआ रुद्राभिषेक और हवन पूजन
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जिवाना गुलियान गांव में एक मुस्लिम महिला के शिव मंदिर में पूजा करने के बाद रुद्राभिषेक और हवन कर शिवलिंग का शुद्धिकरण किया गया। दरअसल, सावन महीने का दूसरे सोमवार को एक मुस्लिम महिला ने शिव मंदिर में 17 जुलाई को पूजा-अर्चना करते हुए शिवलिंग पर पान चढ़ा दिए थे। इस बात की जानकारी होने के बाद लोग भड़क गए और सोमवार को हवन पूजन कर शिवलिंग का शुद्धिकरण किया गया है।
10- हैवानियतः अवैध संबंधों के शक में पति बना हैवान, तेजाब डालने के बाद पत्नी को चापड़ से काट डाला, बेटी को भी नहीं बख्शा
कानपुर: फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा रामनगर में सोमवार शाम छह बजे पति ने अवैध संबंधों के शक में घर के भीतर से ताला डालकर पत्नी पर तेजाब डालने के बाद उसे चापड़ से काट डाला। बचाने की लिए मदद की गुहार लगा रही बेटी पर भी चापड़ से कई वार किए और उसे भी तेजाब से नहला दिया। वहशी ने चीख-पुकार सुनकर खिड़की के पास पहुंचे चार पड़ोसियों पर भी तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गए। इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।