अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने पत्नी संग किया ताज का दीदार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 01:26 PM (IST)

आगरा: दुनिया में प्रसिद्घ उत्तर प्रदेश के आगरा ताजमहल को देखने की ख्वाहिश में अमेजन के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस भी अपने आपको नहीं रोक पाये। जेफ बेजोस मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी महिला मित्र लॉरेन सांचेज के साथ ताजमहल का दीदार किया।
PunjabKesari
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बेजोस आगरा के संगमरमरी स्मारक की खूबसूरती पर फिदा हो गए। काफी देर तक वह न सिर्फ स्मारक को निहारते रहे बल्कि अपनी महिला मित्र लॉरेन सांचेज के साथ खूब फोटो भी खिंचवाए। ताज के साये में दोनों ने लगभग दो घंटे तक का वक्त गुजारा। मुख्य स्मारक की खूबसूरती देख वह मंत्रमुग्ध हो गए।
PunjabKesari
वहीं साथ चल रहे गाइड से उन्होंने स्मारक की पच्चीकारी और इसके इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत के बारे में भी जाना। सेंट्रल टैंक और स्मारक के अन्य हिस्सों में उन्होंने फोटो भी खिंचवाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static