VIDEO: डबल इंजन की सरकार में Ambulance फेल, धक्का लगाने पर भी नहीं हुई स्टार्ट
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 10:59 PM (IST)
चित्रकूट: केंद्र में मोदी और राज्य में योगी...यानी, उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार चल रही है...जिसको लेकर सरकार के मंत्री से लेकर भाजपा के बड़े नेता हो या फिर कार्यकर्ता सभी सूबे में विकास को लेकर तमाम तरह के दावे कर हैं....मगर, डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा हालत क्या है...धक्के खा रही इस एंबुलेंस को देखकर समझ लीजिए...
डबल इंजन की सरकार में धक्के खा रही एंबुलेंस की ये तस्वीर चित्रकूट जिला अस्पताल की शव वाहन की है..जिसे कुछ लोग धक्का लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं...वायरल वीडियो ने जिले में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है...
दरअसल, भरतकूप कस्बे में सड़क हादसे के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी....जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था...जिसके बाद परिजनों ने युवक को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर से एंबुलेंस की मांग की थी... परिजनों के मुताबिक पहले तो डॉक्टरों ने एंबुलेंस देने से मना कर दिया....मगर, बाद में परिजनों के लाख मिन्नतों के बाद जब एंबुलेंस मुहैया कराई गई...मगर, जब परिजन एंबुलेंस में शव रखकर उसको पोस्टमार्टम हाउस ले जाने लगे...तो उस दौरान एंबुलेंस स्टार्ट ही नहीं हुई...मजबूरन परिजनों को एंबुलेंस को धक्का लगाना पड़ा...मगर इसके बावजूद भी एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई...जिसके बाद शव को ई-रिक्शा में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया...
वहीं, एंबुलेंस को धक्का लगाने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया..वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था की पोल खुल गई...लोग सवाल उठाने लगे...मगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी को इसकी खबर तक नहीं लगी...जब उनसे इस वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया ये आप भी सुनिए...
बता दें कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जब से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है...तब से लगातार वो स्वास्थ्य विभाग में बेहतर व्यवस्था होने का दावा कर रहे हैं...मगर, ये धक्के खा रही एंबुलेंस ने डिप्टी सीएम के दावों की पोल खोल दी है...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू चार से नौ जून तक सूरीनाम और सर्बिया के दौरे पर जाएगी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल