ट्रेड शो व Moto GP के चलते मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी में संशोधन, जानें नए आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 10:23 AM (IST)

Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 सितंबर तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करने वाली मालवाहक गाड़ियों के लिए यातायात परामर्श में शुक्रवार को संशोधन किया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली। पूर्व के परामर्श के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें...
यूपी में मौसम हुआ सुहावना: 38 जिलों में आज होगी रिमझिम बारिश; बरेली, वाराणसी समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी


Ayodhya News: महिला सिपाही पर सरयू एक्सप्रेस में हमला करने वाला आरोपी अनीस एनकाउंटर में ढेर

मोटो जीपी रेस को लेकर ये यात्रा परामर्श जारी
संशोधित परामर्श में कहा गया है कि ऐसे वाहनों के लिए शुक्रवार से सोमवार तक सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक और दिन में तीन बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश निषेध का आदेश लागू रहेगा। हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि दूध, सब्जियां और दवाइयां आदि जैसी आवश्यक सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी (यूपी आईटीएस) और ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मोटो जीपी रेस को लेकर ये यात्रा परामर्श जारी किए गए हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः गांव में निकला अजगर तो मचा हडकंप, वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले झाड़ियों में हुआ गायब

22 से 25 सितंबर तक लागू रहेगा यात्रा निषेध आदेश
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह जारी बयान के अनुसार, ‘‘21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली व्यापार प्रदर्शनी-2023 और 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले मोटो जीपी कार्यक्रम के मद्देनजर जारी यात्रा निषेध आदेश में संशोधन किया गया है। अब 22 सितंबर से 25 सितंबर तक सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे और दिन में तीन बजे से रात 10 बजे तक यात्रा निषेध आदेश लागू रहेगा।'' ये आदेश भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर लागू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static