अमेठी: अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, मुक्त हुई बेशकीमती चारागाह की जमीन

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 06:28 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मदरसे की इमारत को अदालत द्वारा अवैध करार देने के बाद जिला प्रसाशन ने सोमवार को बुलडोजर से ढहा दिया।
PunjabKesari
मदरसे को चारागाह की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। अमेठी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत पांच थानों के पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से मदरसे की इमारत को ढहा दिया गया।  अमेठी के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गूजरटोला गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 30 साल से यह मदरसा अवैध रूप से चलाया जा रहा था।       
PunjabKesari
यह मामला स्थानीय न्यायालय में काफी दिनों से चल रहा था। अदालत द्वारा मदरसे की इमारत को अवैध घोषित करने के बाद राजस्व और पुलिस महकमे की टीम ने आज सुबह इसे ढहा दिया। इस कारर्वाई से इलाके में कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिये जिला प्रशासन ने आसपास के पांच पुलिस थानों की टीमें तैनात की थीं। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने बताया की चारागाह की जमीन पर मदरसे का निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया था। इसे अदालत के आदेश पर बुलडोजर से ढहा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने बिना किसी विघ्न बाधा के अवैध निर्माण को ढहा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static