अमेठी लोकसभा सीट से 11 अप्रैल को स्मृति ईरानी करेंगी नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:24 AM (IST)

अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। 

इससे पूर्व वह मिश्रौली गांव स्थित बूढ़न माता धाम पर हवन पूजन करेंगी। इसके बाद वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। इस दौरान कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारियां भी की गई हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। वहीं अमेठी में मतदान पांचवें चरण में होंगे। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।

ज्ञात हो कि, बीजेपी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है। स्मृति 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल से हार गई थी, लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static