लूलू मॉल के विवाद पर बोले अमिताभ ठाकुर- सरकार चाहती है कि विवाद बना रहे

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 05:40 PM (IST)

हरदोई: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि वे नव गठित राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ की ओर से बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। रविवार को हरदोई में अमिताभ ठाकुर ने अधिकार सेना कार्यालय का उद्घाटन किया। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वह अपनी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश की स्थिति यह है कि जवाबी कव्वाली जैसा माहौल चल रहा है जबकि ऐसा माहौल नहीं बल्कि बुनियादी मुद्दों जैसा माहौल होना चाहिए।


सरकार चाहती है कि विवाद बने रहें
लूलू मॉल में नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर हो रहे विवाद पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस तरह के विवाद बने रहें। अगर ये मुद्दे बने रहेंगे तो लोगों के जेहन में बुनियादी मुद्दे जैसे-बेरोजगारी, गरीबी और भ्रष्टाचार आदि नहीं आयेंगें। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि विपक्षी दल भी इस बात को पसंद करते हैं। जैसे जवाबी कव्वालियां होती थी, एक ने बात कही दूसरे ने उसका जवाब दिया। यह समय जवाबी कव्वाली का नहीं है बुनियादी सुविधाओं का समय है इसलिए कौन क्या कर रहा है आम जनता किस हालत में है हमें इसको देखने और सोचने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static