Amroha News: मां सहित 4 बेटों को मिली बड़ी सजा, 6 साल पहले संपत्ति विवाद में किसान को जलाया था जिंदा

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 10:55 AM (IST)

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां अमरोहा की एक अदालत ने 6 साल पहले संपत्ति विवाद को लेकर एक किसान को जिंदा जलाने के जुर्म में 53 साल की एक महिला और उसके 25 से 35 साल के बीच के चार बेटों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सरकारी वकील महावीर सिंह ने कहा कि अदालत ने उन पर 40,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

PunjabKesari

संपत्ति विवाद में पहले किसान को पीटा फिर तेल डालकर लगा दी थी आग
सिंह के अनुसार, विवाद पड़ोसी जयपाल सिंह और अंगद सिंह के बीच 200 गज की आवासीय संपत्ति को लेकर केंद्रित था। 14 जून 2017 को आरोपी महिला पुष्पा पत्नी अंगद सिंह अपने 4 बेटों के साथ जयपाल के घर में जबरदस्ती घुस गई और घर पर अकेले मौजूद उसके बेटे श्रीपाल को बेरहमी से पीटा। इसके बाद आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। एक सप्ताह बाद, श्रीपाल ने जलने के कारण दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

किसान को जिंदा जलाने के जुर्म में मां सहित 4 बेटों को उम्रकैद
आपको बता दें कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में पुष्पा, उसके बेटों - भूरा सिंह, कालिया, बब्लू सिंह और ओमपाल सिंह सहित सभी 4 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। सिंह ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में पुष्पा सहित उनमें से 3 को जमानत मिल गई। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई जिला न्यायाधीश की अदालत में चल रही थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जिला न्यायाधीश संजीव कुमार ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जमानत पर छूटे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static