प्रयागराज में शौच के लिए गए बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, बगीचे में पड़ा मिला लहूलुहान शव

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 03:45 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को शौच के लिए गए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। उनका लहूलुहान हालत में बगीचे में शव पड़ा मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राम विसुन (76) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस 
घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार को यमुना पार के दानपुर चकिया गांव में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पाया कि एक बुजुर्ग की कुंद हथियार से हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर अरविंद कुमार नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है और टीम उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
मौके पर पहुंचे रामकिशन के बेटे मोहनलाल व सोहनलाल ने बताया कि उनके पिता सुबह 4:00 निकले थे। बगीचे के दूसरे छोर पर उनके बाबा रामखेलावन की समाधि है। जहां पर उनके पिता पूजा पाठ किया करते थे। उनका कहना है कि उनके पिता की हत्या की गई है। मृतक राम विसुन के तीन बेटे हैं, तीनों घर पर ही रहते हैं। वहीं एसीपी कौंधियारा संतलाल सरोज के द्वारा बताया गया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। क्योंकि घटना को लेकर कुछ अहम सुराग लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static