आज होगी योगी मंत्रिमंडल की अहम बैठक, 3000 पदों पर भर्ती समेत कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:24 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी शुक्रवार शाम को लोक भवन में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, शाम पांच बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी उसके बाद छह बजे मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिलेगी। 

इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
बैठक में निकायों में कॉडर पुनर्गठन के बाद बढ़े 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मानक तय करने संबंधी प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत प्रदेश नई टाउनशिप बसाने के लिए विकास प्राधिकरणों को भूमि लेने के लिए शीड कैपिटल के आधार पर पैसे देने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।        

इस प्रस्वारों पर भी लगेगी मुहर 
वहीं, प्रदेश में उद्योग खोलने वाले निवेशकों को अनुदान देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए फरर्खाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। प्रदेश में निजी क्षेत्रों में तीन नए विश्वविद्यालय खोलने को मंजूरी मिलेगी। बैठक में पुरानी रुकी हुई छात्रवृत्ति देने को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static