आनंद गिरि और अद्या तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत में 14 दिनों की हुई बढ़ोतरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 08:07 PM (IST)

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघम्बरी मठ के महंत की मौत मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि और अद्या तिवारी की न्यायिक हिरासत में 14 दिनों की बढ़ोतरी की गई है। वहीं,सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को पेशी में सुनवाई के दौरान केवल अद्या तिवारी के वकील और सीबीआई के अधिकारी मौजूद थे। कोर्ट में बहस होने के बाद  दोनों की न्यायिक हिरासत में बढ़ोतरी कर दी गई है।

उधर, दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य बलवीर गिरि को मंगलवार को पूरे धूमधाम से श्रीमठ बाघंबरी गद्दी का महंत बनाया गया। पंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की अध्यक्षता में बलवीर गिरि की महंताई की चादर विधि संपन्न हुई। यहां श्री मठ बाघंबरी गद्दी के परिसर में बने विशाल पंडाल में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को सभी प्रमुख साधु संतों ने श्रद्धांजलि दी जिसमें निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि जी महाराज सहित अखाड़े के कई पदाधिकारी शामिल हुए।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static