बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म 'सुपर-30'

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 04:50 PM (IST)

लखनऊः बिहार के पटना में आइआइटी प्रवेश की तैयारी कराने वाले शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'सुपर-30' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
PunjabKesari
सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 'सुपर 30' कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार और फिल्म निर्माता कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर फिल्म को प्रदेश में कर मुक्त करने की मांग की। सीएम योगी ने गरीब बच्चों को हुनरमंद बनाने के कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूक पैदा करनी चाहिए।
PunjabKesari
बता दें कि, बिहार में इस फिल्म को पहले ही कर मुक्त किया जा चुका है। 'सुपर 30' फिल्म बिहार के आंनद कुमार की कोचिंग पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट है और निर्देशन का जिम्मा विकास बहल ने संभाला है। फिल्म में आनंद की भूमिका में रितिक रोशन हैं। इसके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी की भी महत्तवपूर्ण भूमिका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static