आनंदीबेन पटेल ने दी प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन की बधाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 06:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रक्षाबन्धन के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकानमाएं देते हुए उनकी सुख, समृद्धि एवं आरोग्य की कामना की है।  राज्यपाल ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपने बधाई सन्देश में कहा है कि भाई-बहन के प्रेम एवं रक्षा के वचन का यह पर्व पूरे देश में मनाया जाता है।

वर्तमान समय में देश एवं दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं। इन परिस्थितियों में सभी लोग स्वस्थ एवं कुशल रहें एवं सेवाभाव से समाज, प्रदेश एवं राष्ट्र के साथ फिर से प्रगति की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि हमें स्वयं तथा अपने परिजनों के जीवन को सुरक्षित रखते हुए पर्वों की परम्परा का निर्वहन करना होगा, यही रक्षाबंधन पर्व की मूल भावना भी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static