Hardoi News: महिलाओं से बोली आंगनवाड़ी सुपरवाइजर- ‘जाओ मोदी-योगी का सिर फोड़ो जाकर’
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 02:31 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): हरदोई में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में तैनात सुपरवाइजर द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते एक वीडियो वायरल हुआ है। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के इस कृत्य को लेकर बीजेपी के अनंगपुर मंडल अध्यक्ष ने पचदेवरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीजेपी के अनंगपुर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह ने पचदेवरा थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 21 जुलाई को उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक महिला जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जनता को भड़का रही है। जनता द्वारा समस्याएं बताने पर पीएम और सीएम के सिर फोड़ने की बात कर जनता को उकसा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा वक्तव्य जनता का शासन व प्रशासन से विश्वास उठाने पर राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में प्रतीत होता है।
उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर मालूम हुआ कि महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अर्थात आंगनवाड़ी की सुपरवाइजर है और यह महिला कमालपुर गांव में लाभार्थियों की शिकायत की जांच व समस्या के समाधान के लिए आई हुई थी। इस महिला सुपरवाइजर का नाम किरण सागर है। उन्होंने किरण सागर के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और कार्यवाई की जाएगी।