AMU की नाराज छात्राओं ने VC आवास को घेरा, कहा- हॉस्टल में नहीं मिल रहा अच्छा खाना, मेल स्टाफ बनाते हैं Video
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 01:05 AM (IST)
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है...यहां इस बार गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष कर्मचारियों पर छात्राओं ने वीडियो बनाने का आरोप लगाया है... एएमयू के कर्मचारी की हरकत से परेशान छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया है...वीसी लॉज का घेराव कर धरने पर बैठी छात्राओं ने पुरुष कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में पुरुष कर्मचारी घुस आते हैं। इतना ही नहीं आरोप ये भी लगाया कि पुरुष कर्मचारी यहां पर वीडियो बनाते हैं। छात्राओं ने घटिया खाना मिलने का भी आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा…
वहीं, मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि यह बेगम अजीजन निशा हॉल की कुछ लड़कियां हैं...जिनकी अपनी कुछ शिकायतें हैं...वहीं दूसरी ओर रजिस्ट्रार साहब ने इस बात का आश्वासन दिया है कि खुद जाकर देखेंगे और जो चीजें हल करने वाली होगी उसका समाधान किया जाएगा...
वीडियो बनाने के सवाल पर प्रॉक्टर ने कहा कि कोई प्रोग्राम हो रहा था उस प्रोग्राम का किसी मेल कर्मचारी ने वीडियो बना लिया था..उसकी भी जांच की जाएगी..और इस बात के लिए उनको निश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी गलती ना हो… छात्राओं की मांग है कि हॉस्टल के प्रोवोस्ट को पद से हटाकर किसी और को नियुक्त किया जाए...लड़कियां काफी देर तक वीसी आवास के बाहर बैठे रहीं...अंत में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि वह खुद जाकर मौके पर जांच करेंगे..