पत्नी से विवाद पर गुस्साए शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 12:01 PM (IST)

बलिया: जिले के उभांव क्षेत्र में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के वाराणसी—गोरखपुर रेल प्रखंड पर उभांव रेलवे पुल के पास मंगलवार को देर रात 28 वर्षीय सुगमल यादव ने गोरखपुर से कानपुर जा रही चौरी—चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों की मानें तो  यादव का मंगलवार देर रात अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।  फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static