बलिया में बोले, अनिल राजभर- 27 % आरक्षण का 3श्रेणी में होगा बंटवारा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 06:39 PM (IST)

बलिया: उत्‍तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्‍याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रदेश में पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में तीन श्रेणी में बंटवारा होगा और सरकार बहुत जल्‍द इसका आदेश जारी करेगी। पिछड़ा वर्ग कल्‍याण मंत्री राजभर ने आज यहां जिला मुख्‍यालय के बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित 'राजभर युवा संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने कहा,उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार में पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण में 67.56 फीसदी आरक्षण का लाभ एक जाति विशेष को मिला, लेकिन अब यह नहीं होगा।ज्ज् उन्‍होंने कहा कि पिछड़ों को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण को जल्द ही सरकार तीन श्रेणी- पिछड़ा, अति पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा - में बांट कर आदेश जारी करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static