अयोध्या सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 06:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अयोध्या में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि दो बसे कानपुर से बस्ती जा रही थीं। इसा दौरान एनएच-27 के रौजा गांव के पास फ्लाईओवर पर डीसीएम ने पीछे चल रही एक बस को टक्कर मार दी। इसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त बस को देखने पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने हादसे का शिकार हुई बस को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static