कानपुर हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, उपद्रवी खड़ी बाइक को ईंट पत्थरों से तोड़ते हुये आए नजर
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 01:28 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले 3 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा मामले में उपद्रवियों का नया CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें उपद्रवी खड़ी बाइक को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कानपुर पुलिस ने उपद्रवी की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं आज पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी से जेल में पूछताकर सकती है। सूत्रों की मानें तो हयात जफर हाशमी के बैंक खातों से 47 करोड़ 68 लाख रुपयों का लेनदेन हो चुका है। पुलिस ने कोर्ट से हयात जफर हाशमी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की मांग की है। विदेशी फंडिंग को लेकर जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर सकता है।
गौरतलब है कि शहर में हुई हिंसा मामले में अब तक 54 उपद्रवी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले 40 संदिग्ध आरोपियों के पोस्टर किए थे। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन के पीएफआई कनेक्शन सामने आए है। इनकी पहचान सैफुल्लाह, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।