बांदा जेल से रोपड़ जेल जाने के लिए अंसारी ने बिल्डर से मांगी थी 10 करोड़ की रिश्वत

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 08:09 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक एवं पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बांदा जेले से रोपड़ जेल भेजने के लिए माफिया ने पंजाब के बिल्डर से रंगदारी मांगी थी। माफिया ने जिस सिम का प्रयोग किया था उसे मात्र 500 रुपये में हासिल किया था। मुख्तार अंसारी ने इसी सिम कार्ड से कॉल कर पंजाब के बिल्डर से दस करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।

रंगदारी के इसी मामले में मुख्तार के खिलाफ पंजाब में मुकदमा दर्ज हुआ था और गुपचुप तरीके से उसे यूपी की बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल ट्रांसफर कर दिया गया था।  मुख्तार को यूपी से पंजाब ट्रांसफर किए जाने की साजिश की स्क्रिप्ट प्रयागराज में ही लिखी गई थी। बताया जा रहा है कि योगी सरकार की सख्ती के बाद बांदा जेल से पंजाब की रोपड़ जेल में जाने की साजिश रची गई थी। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब की नई सरकार से इस मामले में गहराई से छानबीन का आग्रह किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static